Rohit Sharma, Kuldeep Yadav guide India to big win. India beat England by 8 wickets in 1st ODI. Riding on a terrific 167-run partnership between opener Rohit Sharma and skipper Virat Kohli, India on Thursday thumped England by 8 wickets in the first ODI.
भारत ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे | तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने नाबाद 137 रन की पारी खेली। ओपनिंग के लिए रोहित आखिरी तक पिच पर डटे रहे और टीम को जिताकर लौटे। जीत के लिए 269 रन के लक्ष्य का पीछे करन उतरी भारतीय टीम ने 41 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर लिया।